fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः लड़कियों को देखकर गाते थे ईलू…ईलू गाना, पुलिस ने दो शोहदों को पकड़ा मुकदमा दर्ज

चंदौली। लड़कियों को देखकर फब्तियां कसना और अश्लील गाना गाना दो शोहदों को भारी पड़ गया। एंटी रोमियो दस्ता की टीम ने चकिया नगर स्थित काली माता मंदिर परिसर से दो युवकों को धर-दबोचा। उन्हें थाने लाकर मुकदमा दर्ज करने के साथ पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी रही।

पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि शोहदे लड़कियों को देखकर अश्लील गाने गाते हैं और वहीं छींटाकसी करते हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई थी। एंटी रोमियो दस्ता चेकिंग अभियान चला रहा था। चकिया कोतवाल राजेश यादव को सूचना मिली कि शोहदे नगर के काली माता मंदिर के पास मौजूद हैं। इस पर कोतवाल हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शोहदों को धर-दबोचा। आरोपित आमिर भीषमपुर गांव व अजय मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना के शेरवा गांव के रहने वाले हैं। दोनों को कोतवाली लाने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस उनके विरूद्ध विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम में कोतवाल के साथ ही उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह, गुड़िया यादव, प्रशांत कुमार सिंह, कांस्टेबल शंभूनाथ निषाद, रितेश यादव, महिला कांस्टेबल रीमा भारती, खुश्बू सिद्धार्थ व सोनम शामिल रहीं।

Back to top button