REPORTER: इंद्रजीत भारती
चंदौली। उप जिलाधिकारी नौगढ़ गुलाब चन्द्र राम की तबीयत बुधवार की रात अचानक बिगड़ गई। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि एसडीएम ठंड की चपेट में आए हैं।
एसडीएम नौगढ़ गुलाबचंद्र राम की तबीयत देर रात अचानक नासाज हो गई। गुरुवार को सुबह जानकारी होते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के चिकित्सक उप जिलाधिकारी आवास पर पहुंचे और उपचार शुरू कर दिया। तबीयत में सुधार नहीं होने पर बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। एसडीएम की तबीयत खराब होने की सूचना पर तहसील कर्मचारियों व अधिवक्ताओं ने आवास पहुंचकर अधिकारी का हाल जाना।