fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो, महिला की मौत, छह घायल

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर क्रासिंग के समीप मंगलवार की देर रात नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं को लेकर जा रही स्कार्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में सवार महिला की मौत हो गई। वहीं छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चार की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बिहार प्रांत के रोहतास के रहने वाले नंदलाल ठाकर (30), सासाराम की सवारो देवी, भागवती देवी (50), विश्वनाथ सिंह (70), अछैबर सिंह (40) और जयप्रकाश तिवारी (35) मंगलवार को स्कार्पियो से दर्शन-पूजन के लिए मिर्जापुर के विंध्याचल धाम गए थे। देर रात वापस घर लौट रहे थे। स्कार्पियो जैसे ही हाईवे पर लीलापुर क्रासिंग के समीप पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे स्कार्पियो में सवार सवारो देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद एसआई मनोज पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों को किसी तरह निकालकर 108 नंबर एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चिकित्सकों ने भागवती देवी, विश्वनाथ सिंह, अछैबर सिंह व जयप्रकाश तिवारी की हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पीछे से आ रहे साथी श्रद्धालु भी जिला अस्पताल पहुंच गए। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।

Back to top button