fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौलीः चार से नौ मार्च तक डीएम के अधीन रहेंगे स्कूल, कालेज व आंगनबाड़ी केंद्र

चंदौली। विधानसभा चुनाव के लिए स्कूल, कालेज व आंगनबाड़ी केंद्रों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने चार से नौ मार्च तक स्कूल, कालेज व आंगनबाड़ी केंद्रों को अधिग्रहित कर लिया है। उक्त अवधि तक संस्थान डीएम के अधीन रहेंगे। प्रशासन अपने स्तर से यहां चुनाव की तैयारी करेगा।

जिले में 925 मतदान केंद्र व 1694 बूथ बनाए गए हैं। स्कूल, कालेज व आंगनबाड़ी केंद्रों में बूथ बनाए गए हैं। सात मार्च को इन बूथों पर वोट पड़ेंगे। एक दिन पहले छह मार्च की शाम तक ही पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच जाएंगी। इसको देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी स्कूल, कालेज, आंगनबाड़ी केंद्र व अर्धशासकीय भवनों को चार से नौ मार्च तक अधिग्रहित करने की कार्रवाई की है। उक्त भवन के साथ फर्नीचर समेत अन्य संसाधन अधिग्रहण की अवधि तक डीएम के अधीन रहेंगे। उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों व संस्थान प्रमुखों को निर्देशित किया है कि संबंधित तहसीलदार के प्रतिनिधि को भवनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसमें किसी तरह की आनाकानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वाले संस्थान प्रमुखों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा।

पोलिंग पार्टी के सदस्यों के लिए खाना पकाएंगी रसोइयां
मतदान की पारदर्शिता बरकरार रखने के लिए कार्मिकों को किसी का आतिथ्य स्वीकार न करने की हिदायत दी गई है। ऐसे स्कूल में एमडीएम बनाने वाली रसोइयां खाना पकाकर पोलिंग पार्टी के सदस्यों को खिलाएंगी। किसी भी स्थिति में मतदान कार्मिकों व सुरक्षाकर्मियों को बूथ छोड़कर कही दूसरे स्थान पर भ्रमण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Back to top button