
चंदौली। इलिया थाना अंतर्गत खरौझा गांव के प्रधान राजन सिंह सहित चार अन्य के खिलाफ पुलिस ने एससी-एसटी एक्टर के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रधान और उनके समर्थकों पर गांव के ही दुसाध परिवार के साथ मारपीट का आरोप है। सीओ चकिया प्रीती त्रिपाठी ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है। रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी विवेचना खुद सीओ कर रही हैं।
बकौल सीओ खरौझा गांव के वीरेंद्र दुसाध और बलिराम दुसाध अपनी जमीन पर मड़ई लगा रहे थे। इसी बीच ग्राम प्रधान राजन सिंह पहुंचे और उन्होंने जमीन को ग्राम समाज की जमीन बताते हुए इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इसके बाद प्रधान ने लेखपाल को बुलाकर जमीन की नापी शुरू करा दी। इसी दौरान फिर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। बात बढ़ी तो मारपीट शुरू हो गई। लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। दो लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर करना पड़ा। वीरेंद्र दुसाध की तहरीर पर ग्राम प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ 323, 504, 506 आईपीसी सहित एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।