चंदौली। कोयला मंडी चंदासी की नई संस्था सीसीटीए का चुनाव शनिवार को हुआ। इसमें सतीश कुमार जिंदल को सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष चुना गया। कोयला मंडी में अब दो संगठनों का गठन हो गया है। नए एसोसिएशन की टीम को रतन कुमार श्रीवास्तव ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उपाध्यक्ष अशोक कानूडिया, दिलीप अग्रवाल, सचिव मोहित बागड़िया, सह सचिव हरिहर सिंह, कोषाध्यक्ष देशदीप मित्तल बनाए गए। इसके अलावा मुख्य प्रवक्ता विजय कुमार राय, महामंत्री नियाज अहमद, मीडिया प्रभारी आशाराम यादव चुने गए। संरक्षक मंडल में आनंद प्रकाश अग्रवाल, रतन सिंह, सुशील मोहन मित्तल, आरके जैन, रवीन्द्र अग्रवाल, सुभाष तुलसियान, सरदार नरेंद्र पाल सिंह, काशीनाथ जायसवाल, श्यामसुन्दर अग्रवाल, नरेश मित्तल, आनंद तोदी, हाजी जनाब इसरार अहमद, हाफ़िज़ अहमद, राजकुमार सरैया, मुरारी गुप्ता, बद्रीनाथ सिंह, सब्बीर भाई, हाजी इकराम अहमद, रोहतास शर्मा और राकेश अग्रवाल को शामिल किया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य में मनोज अग्रवाल, राजू कलवानी, संजय सिंह, अभिषेक सिंह, नारायण यादव, विकास कुमार, विशाल जगोंटा बनाए गए हैं। कोयला मंडी में कोल् मजदूरों व कर्मचारियों के लिए रोजाना 10 बजे से दो बजे तक निशुल्क ओपीडी चलाने का निर्णय लिया गया। इसमें फ्री दवा दी जाएगी। इस अवसर पर डाक्टर ओपी सिंह, राजू पटेल, निसार अहमद, लल्लू तिवारी, दीना सिंह, दिलदार यादव, लंबू भाई, पवन तुलसियान आदि उपस्थित रहे।