चंदौली। सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। अलग-अलग कार्यक्रम के जरिए अपना विरोध जताया और सरकार पर निशाना साधा। युवा कांग्रेसियों ने मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में धरना दिया और कद्दू के साथ प्रदर्शन किया जबकि सपाइयों पे मुगलसराय में जुलूस निकालकर नारेबाजी की।
यूथ कांग्रेस ने दिया धरना काटा कद्दू
जिला यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम के जन्म दिन को बेरोजगाार दिवस के रूप में मनाया। पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में धरना देने के साथ ही मुख्यालय पर जुलूस निकाला। कद्दू काटा और उसे सड़क पर पटका। कहा कि मोदी सरकार में करोड़ो युवा बेरोजगार हो गए हैं। यह सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल है। चेताया कि सरकार ने बेरोजगारी दूर करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया तो यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा, विकास खरवार, जिला प्रवक्ता शिवेंद्र मिश्रा, सर्वेश पांडेय, संदीप दुबे, दिलीप यादव, आकाश आदि रहे।
सपा कार्यकर्ताओं ने निकाला जूलूस
समाजवादी पार्टी के यूथ कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर मुगलसराय नगर में जुलूस निकाला। कार्यकर्ता हाथ में तख्तियां लिए हुए थे, जिनपर जुमला नहीं रोज़गार चाहिए, वादा किया वोट लिया, जनता को धोखा दिया, काला धन वापस नहीं आया, सड़क गड्ढा मुक्त की जगह गड्ढा युक्त हो गई, किसानों के साथ काला कानून लाकर धोखा किया आदि स्लोगन लिखे थे। इस दौरान अंकित यादव, यूथ ब्रिगेड के ज़िलाध्यक्ष आरिफ़ सिद्दकी, छात्र नेता विकास यादव, चाहत सिंह, आदित्य चौधरी, रोहित यादव, रमेश, सूरज गुप्ता, विक्की, प्रह्लाद, सुनील शानू आदि मौजूद रहे।