
चंदौली। एसडीएम मुगलसराय के आदेश को ठेंगे पर रखने वाले लेखपाल पर गाज गिर गई है। एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। स्थानांतरण के बाद भी लेखपाल नए नियुक्ति स्थान पर नहीं गया। लिहाजा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई। लेखपाल का छोटा भाई सपा का नेता है विधायकी का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
मुगलसराय तहसील क्षेत्र के कोरी और जीवनपुर के लेखपाल वीरेंद्र कुमार यादव के खिलाफ ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे थे। जिसके बाद एसडीएम ने उनका ट्रांसफर संघती ग्राम पंचायत में कर दिया। बावजूद लेखपाल नए ग्राम पंचायत का चार्ज नहीं ले रहा था। वह पुराने ग्राम पंचायत में ही जमा रहा। कुंज बिहारी सिंह, पूर्व प्रधान छोटे तिवारी और झुनझुन तिवारी आदि ग्रामीण ने एसडीएम तक बात पहुंचाई। एसडीएम अविनाश कुमार ने लेखपाल को निलंबित कर दिया। बताया कि ग्रामीणों के आरोप के बाद लेखपाल का स्थानांतरण कर दिया गया था। लेकिन वह आदेशों की अवहेलना करते हुए नए नियुक्ति स्थल का चार्ज नहीं ले रहे थे। लेखपाल वीरेंद्र कुमार यादव के छोटे भाई सपा नेता हैं और पार्टी के टिकट पर विधान सभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।