
चंदौली। चकिया ब्लाक के ग्राम पंचायत लालपुर में तैनात सफाईकर्मी सुदामा पासवान अभिलेखों में तीन अलग-अलग जन्मतिथि के साथ नौकरी कर रहा था। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी की जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बाद डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने सफाईकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच भी बैठा दी है।
कटरिया के अशोक कुमार ने विभाग को लिखित तौर पर शिकायत की कि चकिया के लालपुर में तैनात सफाईकर्मी सुदामा पासवान ने अभिलेखों में गलत जन्मतिथि दर्ज कराई है। डीपीआरओ ने अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा। जांच में शिकायत की पुष्टि हुई। परिवार रजिस्टर के अनुसार सुदामा पासवान की जन्मतिथि 15 अगस्त 1978 है। जबकि सफाईकर्मी भर्ती के दौरान सुदामा ने परिवार रजिस्टर की जो नकल लगाई थी उसमें जन्मतिथि दो मार्च 1976 है। जबकि प्राथमिक विद्यालय भरुहिया की प्रवेश पंजिका में जन्मतिथि तीन मार्च 1973 है। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी की जांच आख्या मिलने के बाद डीपीआरओ ने सफाईकर्मी को निलंबित करते हुए जवाब तलब किया है। विभागीय कार्रवाई के लिए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच सौंपी है।