चंदौली। बबुरी पुलिस और स्टैटिक टीम सोमवार को लेवा तिराहा के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनके पास काले रंग के बैग में पास 3.66 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने पूछताछ की दोनों नकदी के बाबत सही जानकारी नहीं दे सके। आशंका जताई जा रही है कि विधान सभा चुनाव में किसी प्रत्याशी के लिए धन ले जाया जा रहा था।
स्टैटिक टीम के प्रभारी सुदामा प्रसाद यादव और बबुरी थानाध्यक्ष अतुल कुमार लेवा तिराहे के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच काले रंग का बैग लिए दो युवकों को पुलिस टीम ने रोक लिया और बैग की तलाशी ली। जांच के दौरान बैग से 3.66 लाख रुपये बरामद हुए। पकड़े गए आरोपितों बिहार के चांद थाना क्षेत्र के सिरहिरा गांव निवासी सुमित चौरसिया और वीरेंद्र चौरसिया से बरामद रुपये के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया। लेकिन लेकिन दोनों युवक पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं दिखा सके।
मुकदमा दर्ज कर की जा रही कार्यवाही
सीओ चकिया ने बताया कि दोनों आरोपित बरामद नकदी के बाबत कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आचार संहिता के दौरान पुलिस टीम सक्रियता से जांच में जुटी है। चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।