fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः बुजुर्ग दंपती से घर में घुसकर लूटपाट, पुत्र इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। मंगलवार की देर रात हिनौली गांव निवासी बुजुर्ग दंपती के घर में घुसकर बदमाशों ने न सिर्फ लूटपाट की बल्कि विरोध करने पर पिटाई भी की। शोर मचाने पर लोगों की आहट मिलने के बाद बदमाश महिला के कान की बाली नोंचकर भाग निकले। दंपती के पुत्र पंकज यादव बलरामपुर में एलआईयू कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।
हिनौला गांव में 70 वर्षीय हीरा लाल यादव अपनी पत्नी विंध्यवासिनी के साथ रहते हैं। मंगलवार की देर रात छह से सात की संख्या में बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस गए। दंपती कां बंधक बना लिया और आलमारी व बक्से की चाबी मांगी। विरोध करने पर दोनों को मारापीटा। इसी बीच पड़ासियों के जगने की आहट पाकर हीरालाल ने शोर मचाया। इसके बाद बदमाश पत्नी के कान की बाली नोंच और जो हाथ लगा उसे लेकर फरार हो गए। जानकारी मिलने के बाद बुधवार को सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और भुक्तभोगी से पूछताछ की। घटना से जहां गांव में दहशत है वहीं रात में पुलिस की सक्रियता की पोल भी खुल गई।

Leave a Reply

Back to top button