fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली : जिले के 56 गुरुजनों का सम्मान, डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम का मिला ईनाम

चंदौली। जिले में शिक्षक दिवस पर सोमवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वहीं शिष्यों ने गुरुजनों को तमाम तोहफे देकर कृतज्ञता जाहिर की। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजीव सिंह व मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने जिले के 56 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दूसरे शिक्षकों को भी प्रेरणा लेकर ईमानदारी से दायित्व निभाने की अपील की। ताकि नन्हे-मुन्नों का भविष्य संवारा जा सके।

 

shikshak diwas

शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के 10 शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। इसमें जिले के कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर के शिक्षक नंद कुमार शर्मा भी शामिल रहे। उन्हें सीएम ने प्रमाणपत्र, मां सरस्वती का चित्र, अंगवस्त्रम व 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट में किया गया। अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों ने सीएम का कार्यक्रम देखा और संबोधन सुना। इसके बाद जिले के 56 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। डीएम ने कहा कि सोमवार का दिन पवित्र और आदरणीय है। आज हम जो कुछ भी हैं वह गुरु की वजह से ही हैं। किसी भी व्यक्ति के लिए सर्वप्रथम गुरु मां होती है। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण एवं कायाकल्प संबंधी बहुत अच्छा कार्य हो रहा है। इसी तर्ज पर सभी विद्यालयों में कार्य कराया जाए। कहा कि परिषदीय स्कूलों में नामांकन को लेकर जिले के शिक्षकों ने सराहनीय कार्य किया है। पंजीकृत सभी विद्यार्थी नियमित रूप से ड्रेस में स्कूल आएं, यह सुनिश्चित किया जाए। विद्यालय में शिक्षक समय से पहुंचे, शिक्षण कार्य की गुणवत्ता बेहतर हो। जिलाधिकारी ने शिक्षा की क्वालिटी बेहतर करने के लिए शिक्षकों को बधाई दी। विधायक ने शिक्षक दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं, उनका दर्जा सर्वोच्च है। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सभी लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कार्य को संपादित करें। अपने स्कूल-कालेज को आगे ले जाने का काम करें। इस मौके पर सीडीओ अजितेंद्र नारायण, टीओ पवन कुमार द्विवेदी, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह समेत विभागीय अधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे। उधर बरहनी ब्लाक के रामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण देश के पहले उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन केक काटकर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर आदर्श शिक्षक बलराम पाठक ने कहा कि शिक्षक कभी बुरे नहीं होते,  सिर्फ उनका पढ़ाने का तरीका एक-दूसरे से अलग हो सकता है। हर शिक्षक अपने विद्यार्थियों को सफल देखना चाहता है। उन्होंने शिक्षकों से भी पेशे को साकार करने की अपील की। लकमुद्दीन, मनीषा, रूहिया खानम, शिवमुनि राम व अन्य मौजूद रहे। इसी प्रकार कंपोजिट विद्यालय कूरा में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक निसार अहमद, सत्येंद्र बहादुर राजीव कुमार गुप्ता, आनंद प्रकाश, मिठाईलाल यादव, आरती देवी, पारुल शर्मा आदि रहे।

Back to top button