fbpx
चंदौलीपंचायत चुनावराज्य/जिला

चंदौलीः जिला पंचायत सदस्य पद की आरक्षण सूची जारी, व्यापक फेरबदल

चंदौली। आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के दखल के बाद शासन स्तर से जारी निर्देशों के अनुसार पंचायतों की नई आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। चंदौली जिला पंचायत सदस्य पद की संशोधित आरक्षण सूची में व्यापक फेरबदल देखने को मिल रहा है।

सेक्टर वार आरक्षण की स्थिति

नियामताबाद सेक्टर नंबर एक ओबीसी, सेक्टर दो महिला, सेक्टर तीन ओबीसी, सेक्टर चार ओबीसी, सेक्टर ओबीसी और सेक्टर छह अनारक्षित है। चहनियां सेक्टर एक ओबीसी महिला, सेक्टर दो ओबीसी, सेक्टर तीन ओबीसी महिला और सेक्टर चार अनारक्षित है। चंदौली सेक्टर एक अनुसूचित जाति, सेक्टर दो अनारक्षित, सेक्टर तीन महिला और सेक्टर चार अनारक्षित है। बरहनी ब्लाक का सेक्टर एक महिला, सेक्टर दो महिला, सेक्टर तीन महिला और सेक्टर चार अनारक्षित है। धानापुर ब्लाक का सेक्टर एक ओबीसी महिला, सेक्टर दो महिला, सेक्टर तीन अनारक्षित और सेक्टर चार अनुसूचित जाति के लिरए आरक्षित है। शहाबगंज सेक्टर एक अनुसूचित जाति, सेक्टर दो अनारक्षित, सेक्टर तीन अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। सकलडीहा ब्लाक का सेक्टर एक अनारक्षित, सेक्टर दो अनारक्षित, सेक्टर तीन अनारक्षित, सेक्टर चार अनुसूचित जाति और सेक्टर पांच ओबीसी है। चकिया ब्लाक का सेक्टर एक अनुसूचित जाति, सेक्टर दो अनुसूचित जाति और सेक्टर तीन अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। जबकि नौगढ ब्लाक का सेक्टर एक अनुसूचित जाति महिला और सेक्टर दोे अनारक्षित है।

Leave a Reply

Back to top button