चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित कंपोजिट विद्यालय में गुरुवार को रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। बच्चियों ने अपने हाथ से राखी बनाकर अपने साथ पठन-पाठन कर रहे छात्रों की कलाई में बांधा। भाईयों ने भी अपने सामर्थ्य के अनुसार बहनों को उपहार दिया और सुरक्षा का वचन दिया।
इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका माया कुशवाहा ने कहा रक्षा बंधन का पर्व दो शब्दों “रक्षा” और “बंधन“ से मिलकर बना है। संस्कृत भाषा के अनुसार इस पर्व का मतलब होता है की “एक ऐसा बंधन जो रक्षा प्रदान करता हो”। यहां “रक्षा” का मतलब रक्षा प्रदान करना होता है और “बंधन” का मतलब होता है एक गांठ, एक डोर जो की रक्षा प्रदान करे। ये दोनों ही शब्द मिलकर भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक होते हैं। यह त्योहार खुशी प्रदान करने वाला होता है। भाईयों को ये याद दिलाता है की उन्हें अपने बहनों की हमेशा रक्षा करनी है।
इस दौरान विजय शंकर सिंह, विभा सिंह, सुषमा सिंह, सत्या, रजनी गुप्ता, अन्नपूर्णा द्विवेदी सहित शिक्षक और शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।