fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने किया पीएम का गुणगान, पिता पूर्व पीएम चंद्रशेखर को लेकर कही यह बात

चंदौली। बीजेपी प्रबुद्धजन सम्मेलन बुधवार को पीडीडीयू नगर स्थित पोद्दार भवन में आयोजित हुआ। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। केंद्र सरकार की विकास परक योजनाओं को लोगों के समक्ष रखा तो पीएम का गुणगान भी किया। पीएम के पिछले 20 वर्ष के राजनीतिक जीवन पर आधारित किताब के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।


नीरज शेखर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने विकास के जो काम किए वह अतुलनीय हैं। डिजिटल ट्रांजेक्शन में हमारा देख विश्व में दूसरे स्थान पर है। योजनाओं का पैसा सीधे लोगों के खाते में जा रहा है। बिचौलियों का अब कोई काम नहीं रह गया है। मोदी जी के कार्यकाल में कश्मीर से धारा 370 हटाई गई। लोगों को इसके बारे में बताया गया। पत्रकारों से वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरे पिता पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने जो पदयात्रा निकाली थी उसकी राहुल गांधी की पदयात्रा से कोई तुलना ही नहीं है। पिता जी की पदयात्रा एक साधारण कार्यकर्ता की पदयात्रा थी। पदयात्रा का उद्देश्य देश की समस्याओं को जनता के बीच में जाकर जानना था। लेकिन ये जो पदयात्रा कर रहे हैं वो मेरे समझ से परे है। लखनऊ में सपा विधायकों के धरने को लेकर कहा कि बगैर जाने इसपर टिप्पणी नहीं करूंगा। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि कानून व्यवस्था को लेकर सरकार किसी तरह का समझौता नहीं करने वाली। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, आलोक वरुण आदि उपस्थित रहे।

Back to top button