fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह का चकिया, पांडेयपुर में जोरदार स्वागत, क्षेत्र के विकास का दिलाया भरोसा

तरुण भार्गव

चंदौली। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह का नियामताबाद के पांडेयपुर और चकिया पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। चकिया स्थित एक लान में आयोजित अभिनंदन समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने माला फूल स्मृति चिन्ह देकर सांसद दर्शना सिंह का स्वागत व अभिनंदन किया। दर्शना सिंह ने अपार स्नेह देने के लिए चकिया नगर सहित चंदौली की जनता का आभार व्यक्त किया। क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने का भरोसा दिलाया। इसके पश्चात चकिया ब्लाक परिसर स्थित शहीद उद्यान में पौधारोपण किया। ब्लॉक आगमन पर चकिया ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव व खंड विकास अधिकारी रविंद्र सिंह ने स्मृति चिन्ह भेट किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, महामंत्री काशीनाथ सिंह, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, संतोष, प्रदीप मौर्या, सूर्यमणि तिवारी, डॉ कुंदन, कैलाश प्रसाद जायसवाल, रवि गुप्ता, आशु, सुशील पांडेय आदि मौजूद रहे।

बबुरी में भी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

नियामताबाद पांडेयपुर स्थित कृष्णा ट्रेडर्स के पास राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सांसद दर्शना सिंह कहा भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ अगे बढ़ने वाली पार्टी है। किसी के बहकावे में ना आएं। चंदौली जनपद की पहचान ब्लैक राइस बन चुका है। खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका जिक्र करते रहते हैं। इस दौरान राकेश पांडेय, सोनू, दिनेश सिंह, अरुण कुमार, गगन, गुड्डू पांडेय, धर्मा गुप्ता आदि रहे।

Back to top button