
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के डेढ़गांवा गांव के पास शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर कार्य के दौरान रे कर्मचारी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। धीना स्टेशन मास्टर ने पुलिस को फोन कर की-मैन के कटने की सूचना दी। एसआई शिवबाबू यादव मौके पर पहुंचे और शव को थाने ले आए। मृतक की जेब से मिले परिचय पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त 41 वर्षीय सोहन पुत्र सिंहासन राम निवासी ग्राम मनिया, थाना गहमर, जिला गाजीपुर के रूप में की गई। धीना पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी। देर शाम थाने पहुंचे परिजनों ने भी शव की शिनाख्त की, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना से परिजन सदमे में हैं।