fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli Rail news: रेलकर्मी निकला टिकट का दलाल, आरपीएफ़ और सीआईबी ने रंगेहाथ पकड़ा

चंदौली। आरपीएफ और सीआईबी डीडीयू की टीम ने सोमवार को टिकट के अवैध कारोबार में लिप्त रेलकर्मी को रगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जंक्शन के आरक्षण कार्यालय में पर्सनल यूजर आईडी से रेल टिकट निकलवा रहा था। उसके पास से तीन टिकट भी बरामद हुए। परशुरामपुर सिकटिया निवासी रेलकर्मी ने बताया कि वह रेलवे पार्सल कार्यालय में बतौर पार्सल क्लर्क तैनात है।

 

वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू जेतिन बी राज के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ संजीव कुमार तथा सीआईबी डीडीयू के निरीक्षक पंकज यादव जंक्शन पर टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चला रहे थे। सूचना मिली कि बुकिंग काउंटर नॉर्थ के पास टिकट दलाल घूम रहे हैं। टीम मौके पर पहुंची। एक व्यक्ति रिजर्वेशन फॉर्म भर रहा था, जो पुलिस वालों को देख कर हड़बड़ा गया तथा पीआरएस से बाहर की तरफ जाने लगा। संदेह होने पर उसे रोककर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अजय कुमार निवासी परशुरामपुर सिकटिया बताया। बताया कि सीनियर पार्सल क्लर्क, रेलवे पार्सल ऑफिस वाराणसी में तैनात है। आरक्षण कार्यालय में आने का कारण पूछने पर वह कुछ भी बताने से आनाकानी करने लगा। तलाशी लेने पर उसके पास एक फ़ोटो काउंटर टिकट, एक भरा हुआ रिजर्वेशन फॉर्म, एक खाली रिजर्वेशन फॉर्म मिला। बाद उसके पास मौजूद वीवो कंपनी के मोबाइल को खंगालने पर उसमे उसकी पर्सनल यूजर आईडी से बनाए गए तीन ई-टिकट कीमत 6586 रुपये और 24 पुराने ई-टिकट कीमत 35,957 रुपये मिले। बताया कि वह अपनी पर्सनल यूजर आईडी पर रेलवे के ई टिकट अवैध रूप से बनाकर जरूरतमंदो को अंकित मूल्य से लगभग 200- 300 रुपए अधिक लेकर बेच देता है। वह डीडीयू जंक्शन के काउंटर से तत्काल टिकट या अन्य रेलवे के टिकट निकाल कर जरूरतमंदो को अंकित मूल्य से अधिक लेकर बेचता है।

Back to top button