fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः खाद की दुकानों पर छापेमारी, दो का लाइसेंस निलंबित, पांच को नोटिस

चंदौली। अपर मुख्य सचिव कृषि के निर्देश पर मंगलवार को कृषि विभाग व जिले के अधिकारियों की टीम ने उर्वरक दुकानों पर छापेमारी की। जहां पर पांच विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस व दो दुकानों पर पीओएस मशीन व उर्वरक से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत नहीं करने पर लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। विभाग के इस कदम से उर्वरक विक्रेताओं में खलबली मच गई।
टीम ने 31 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की, जहां 11 दुकानों से उर्वरक के नमूने लिए गए। वहीं पांच दुकाने आईएफएफडीसी बबुरी, किसान फर्टिलाइजर गोरारी, श्याम फर्टिलाइजर दुधारी पुलिया सैयदराजा, शिवम खाद भंडार अमड़ा, अनिता खाद भंडार काजीपुर सैयदराजा के विक्रेताओं द्वारा अभिलेख उपलब्ध नहीं कराने और दुकान बंद पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं सकलडीहा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कुशवाहा फर्टिलाइजर व किसान खाद भंडार के विक्रेताओं द्वारा पीएसओ मशीन व उर्वरक से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत नहीं करने पर लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे ने विक्रेताओं को निर्देशित किया कि कृषकों को निर्धारित दर पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक की पीओएस मशीन से बिक्री करें और प्रतिदिन बोर्ड पर स्टाक व दर अंकन करें।

Back to top button