fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : आखिरकार एक्शन में आईं डीएम ईशा दुहन, किसान दिवस में गायब सहायक अभियंता को नोटिस, किसान की भैंस कैसे मरी इसकी जांच करेंगे सीवीओ

 

चंदौली। किसान दिवस का आयोजन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। इसमें जिलाधिकारी ईशा दुहन ने किसानों की समस्याएं सुनीं। अन्नदाताओं ने सिंचाई, खाद की अनुपलब्धता की समस्या बताई। डीएम ने अफसरों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण की हिदायत दी। वहीं आयोजन से गायब रहने पर सहायक अभियंता सिंचाई चंद्रप्रभा को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।

 

किसानों ने बिजली की समस्या से अवगत कराया। बताया कि निजी नलकूप का कनेक्शन देने के लिए बिजली विभाग के कर्मी सुविधा शुल्क की मांग करते हैं। जिलाधिकारी ने इसको गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। कहा कि इस तरह के कर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। यदि दोबारा इस तरह की शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसानों से लंपी वायरस के खतरे को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की। कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। पशुओं का टीकाकरण जरूर कराएं। पशुओं में यदि इस तरह के लक्षण मिलें तो तत्काल चिकित्सक की परामर्श लें। वहीं कंट्रोल नं0- 05412-262197 पर सूचित करें। किसान दीनानाथ श्रीवास्तव ने मांग किया कि गुलाब बंधी एवं अन्य बंधी से संबंधित माइनर में पानी छोड़ दिया जाए तो आसपास के कृषकों को अवर्षा की स्थिति में कृषि कार्य में सुगमता होगी। साथ ही जनपद में 61 बन्धी बनी हुई हैं, जिनके क्षतिग्रस्त कुलावों की मरम्मत की जरूरत है। किसान मुन्ना सिंह ने अगहर नाला पर सिंचाई व्यवस्था बेहतर बनाने की मांग की। मणिदेव चतुर्वेदी ने विकास खण्ड-धानापुर में ग्राम-विरना में 500 एकड़ हेतु सिंचाई की व्यवस्था एवं बहोरी, बसगांवा ड्रेन की सफाई का मुद्दा उठाया। इस अवसर पर सीडीओ अजितेंद्र नारायण, कृषि उप निदेशक विजेंद्र कुमार, कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

चिकित्सक ने इलाज किया फिर भी मर गई भैंस, डीएम ने जांच का दिया निर्देश

किसान दिवस में नौगढ़ के बलदाऊ सिंह यादव ने अवगत कराया कि मेरी भैंस किसी अज्ञात बीमारी से मर गई। बीमार पड़ने पर उसका इलाज पशु चिकित्सक डा. पंकज सिंह ने किया था, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। इस पर डीएम ने सीवीओ को निर्देशित किया कि इस संदर्भ की जांच कर आख्या प्रस्तुत करें।

Back to top button