चंदौली। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए प्रचार सामग्री को प्रभावी हथियार बनाया है। संगठन में स्थानीय स्तर के साथ ही प्रदेश नेतृत्व ने भी इसकी कमान संभाल रखी है। जिला संगठन के माध्यम से अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को प्रचार सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा प्रत्याशियों को जरूरत के मुताबिक अपने स्तर से प्रचार सामग्री तैयार कराने के लिए कहा गया है। कार्यकर्ताओं को इसे चुनावी हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने को कहा गया है।
घर-घर पहुंच रही प्रचार सामग्री
पार्टी की ओर से जो प्रचार सामग्री कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराई जा रही है, उसमें पत्रक, पटखा, मफलर, स्टीकर, बिल्ला आदि शामिल है। पत्रक में केंद्र व प्रदेश सरकारों की उपलब्धियां गिनाई गई हैं। इसे हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य है। पटखा और मफलर पार्टी ने भेजा है। इनपर कमल के फूल के अतिरिक्त मोदी और योगी की तस्वीर बनी हुई है। कार्यकर्ताओं के लिए इसे प्रचार के दौरान धारण करने का निर्देश है। टोपी दो तरह की भेजी गई है। एक हैट टाइप की है तो दूसरी गांधी टोपी, जिसे लगाकर कार्यकर्ता भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे। सर्वाधिक प्रयोग स्टीकर में किया गया है। पार्टी ने तीन तरह का स्टीकर भेजा है। एक लंबा स्टीकर है, जिस पर मोदी, योगी, अमित शाह, नड्डा का चित्र है। इसे वाहन और दरवाजे पर लगाना व लगवाना है। पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं के लिए चुनाव चिन्ह कमल का फूल अंकित बिल्ला भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रशासन आचार संहिता के अनुपालन की कर रहा निगरानी
विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के अनुपालन को लेकर प्रशासन सतर्क है। प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के प्रचार अभियान पर नजर रखी जा रही है। साथ ही उड़ाका दल की टीमें भी लगातार निगरानी कर रही हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों को आयोग के मानक के अनुरूप ही चुनाव प्रचार करना होगा। इसका उल्लंघन पाए जाने पर मुश्किलें हो सकती हैं।