चंदौली। सरकार किसी की हो जुगाड़ है तो सब मुमकिन है। कुछ ऐसा ही नजारा पुलिस महकमे में देखने को मिला है। कानून व्यवस्था की बेहतरी को चंदौली एसपी ने पिछले दिनों 60 से अधिक आरक्षियों का स्थानांतरण किया था। दो आरक्षियों ने जुगाड़ लगाकर अपना ट्रांसफर रुकवा लिया। जबकि एक का बलुआ थाने में हुआ ट्रांसफर निरस्त कर मुगलसराय कर दिया गया।
पुलिस महकमे में पहले भी ऐसा होता आ रहा है। कप्तान पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर करते हैं लेकिन बाद में उन्हें अपना ही आदेश बदलना पड़ता है। एक बार फिर कप्तान के आदेश पर जुगाड़ भारी पड़ा है। गुरुवार को सात पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया। जिसमें तीन के स्थानांतरण आदेश को कप्तान ने बदल दिया। एसपी ने मुख्य आरक्षी रामजी सिंह का सैयदराजा थाने से पुलिस लाइन किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया है। सैयदराजा थाने में ही तैनात एक और मुख्य आरक्षी कृष्ण कुमार सिंह का भी 112 में किया गया स्थानांतरण निरस्त हुआ है। जबकि पुलिस लाइन से बलुआ भेजे गए धीरेंद्र यादव स्थानांतरण निरस्त कर मुगलसराय भेजा गया है।
ट्रांसफर सूची