चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम ने हाईवे पर नरसिंहपुर गांव के समीप कंटेनर से 801 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की। वहीं तस्कर को भी गिरफ्तार किया। तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में थे। बरामद शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने शनिवार को पुलिस लाइन में गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।
बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। सटीक लोकेशन के आधार पर हाईवे पर नरसिंहपुर गांव के समीप कंटेनर को रोककर तलाशी ली तो उसमें 801 पेटी अवैध देसी शराब मिली। वहीं तस्कर हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर थाना के उदेसीपुर निवासी कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि हरियाणा से शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में था। पुलिस बरामद माल व तस्कर को कंटेनर समेत कोतवाली ले आई। मामले में मुकदमा दर्ज कर तस्कर का चालान कर दिया गया। एसपी ने कहा कि गुड वर्क के लिए पुलिस टीम को २५ हजार पुरस्कार दिया जाएगा। पुलिस टीम में कोतवाल संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, अविनाश गुप्ता, कांस्टेबल इंद्रजीत प्रजापति, बबलू कुमार, विकास जायसवाल, ओमप्रकाश पांडेय, सर्विलांस टीम से उप निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सूरज सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सरोज, प्रेमप्रकाश यादव, अजीत सिंह, नीरज मिश्रा शामिल रहे।