fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: बलुआ थाना के उप निरीक्षक और पीआरवी के तीन सिपाहियों को एसपी ने किया निलंबित, मची खलबली

 

चंदौली। चंदौली एसपी आदित्य लांघे ने लापरवाही पर कड़ा एक्शन लेते हुए बलुआ थाना के एक दरोगा और पीआरवी के तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। कप्तान की इस कार्रवाई से महकमे में खलबली मची हुई है।

17 मार्च को क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 50000 की लूट हुई थी इस मामले का खुलासा नहीं करने पर एसपी ने संबंधित जांच अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
वहीं पीआरवी में तैनात सिपाहियों पर आरोप है कि उन्होंने विगत दिनों पशुओं से लदी एक गाड़ी को देखा लेकिन उसे जाने दिया। इस संबंध में थाने को भी कोई सूचना नहीं दी। लापरवाही पर एसपी ने कांस्टेबल धर्मेंद्र, जितेंद्र और रामनिवास को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने बताया की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुस्तैदी से कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने पर कार्रवाई तय है।

Back to top button