
चंदौली। टावरों के तेल चोरी के खेल में वर्चस्व स्थापित करने को खुद के अपहरण की साजिश रचने वाले शातिर मोबाइल टावर टेक्नीशियन दीपक सिंह के खेल का भंडाफोड़ करने वाली चंदौली पुलिस खूब वाहवाही लूट रही है। पुलिस ने न सिर्फ 24 घंटे में फर्जी अपहरण कांड का खुलासा कर दिया बल्कि शातिर दीपक सिंह को वृंदावन से गिरफ्तार भी कर लिया। यूपी के पूर्व डीजीपी और मोबाइल टरवर कंपनी इंडस के सलाहकार अरविंद कुमार जैन ने पत्र भेजकर एसपी अमित कुमार और सीओ सदर अनिल राय की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है।
ये है पूरा मामला
चंदौली में बतौर टावर टेक्नीशियन नियुक्त दीपक मुगलसराय क्षेत्र के दांडी इलाके से अचानक गायब हो गया। उसके साले ने भाजपा नेता पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। एसपी अमित कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया और सभी टीमों को एक्टिव कर दिया। 24 घंटे के भीतर न सिर्फ दीपक का पता लगा लिया गया बल्कि पुलिस ने फर्जी अपहरण कांड का भंडाफोड़ भी कर दिया। पता चला कि दीपक ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी, जिसमें उसका साला और भाई भी शामिल थे।