fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

एक्शन मोड में चंदौली पुलिस, स्टेशन पर बवाल करने वाले दो दर्जन युवक हिरासत में, गंभीर धाराओं में मुकदमा

रिपोर्टः जय तिवारी

चंदौली। अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा एक्शन लेने का मन बनाया है। शनिवार को कुछमन स्टेशन पर तोड़फोड़ करने के आरोप में अलीनगर पुलिस ने दो दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है। घटना की वीडियो फुटेज व अन्य माध्यमों के उपद्रवी युवकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कुछमन स्टेशन पर जमकर मचाया था उत्पात
सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में क्षेत्रीय युवक शनिवार को कुछमन स्टेशन के पास इकट्ठा हुए और जमकर तोड़फोड़ की। स्टेशन की केबिन और रेलवे फाटक को क्षतिग्रस्त कर दिया। युवकों ने पुलिस टीम पर पथराव भी किया, जिसमें ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी गंगाधर मौर्य घायल हो गए। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। दो दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया गया है।

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

अराजकतत्वों द्वारा स्टेशन परिसर में की गई अराजकता, तोड़ फोड़, सरकारी सम्पत्तियों के नुक़सान, पुलिस बल पर पथराव, सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 146/147/148/149/323/504/506/332/353/307 भादवि, धारा तीन व चार सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम तथा धारा सात आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अलीनगर थाने के एसएसआई श्रीकांत पांडेय ने बताया सीसीटीवी और अन्य वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Back to top button