चंदौली। मुगलसराय में होटल में हुए हादसे के बाद पुलिस की नींद टूटी है। चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे के सख्त निर्देश के बाद जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के पर्यवेक्षण में विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मुगलसराय क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, धर्मशाला, और गेस्ट हाउस में चेकिंग की गई।
इस दौरान, होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देश दिए गए कि बिना आईडी कार्ड के किसी को भी कमरा न दें और ठहरने वाले व्यक्ति का पूर्ण नाम, पता, और मोबाइल नंबर रजिस्टर में नोट करें। संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा गया। इसके अलावा, कर्मचारियों की वेरिफिकेशन करवाने और रुकने वाले व्यक्तियों का पूर्ण रिकार्ड रखने को कहा गया। आमजन से आग्रह किया गया है कि मकान किराये पर देते समय सावधानी बरतें और किराएदार की पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं।