fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पुलिस ने चार साल से फरार शातिर तस्कर को पकड़ा, 15 हजार का था इनामिया

चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शिकारगंज क्षेत्र के अलीपुर भगड़ा गांव के समीप शातिर पशु तस्कर को गिऱफ्तार किया। शातिर तस्कर चार साल से फरार था। उसके खिलाफ 15 हजार इनाम घोषित था। आरोपित के खिलाफ जिले के साथ ही मिर्जापुर के थानों में मुकदमे दर्ज हैं। उससे पूछताछ के बाद पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर पशुओं को लेकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस सटीक लोकेशन के अनुसार अलीपुर भंगड़ा गांव के समीप घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक पिकअप आती दिखी। पुलिस ने संदेह के आधार पर वाहन को रोककर तलाशी ली, तो सात गोवंश मिले। इस पर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान बिहार प्रांत के भभुआ जिले के चांद थाना के महदाईच गांव निवासी डब्लू गुप्ता के रूप में हुई। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आरोपित के खिलाफ चकिया कोतवाली व इलिया थाने में पांच व मिर्जापुर के अहरौरा थाने में एक मुकदमा दर्ज है। वह चार साल से गायब था। उस पर 15 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था।

Back to top button