fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली : पुलिस ने 65 लाख की शराब पकड़ी, दवा की बिल्टी बनवाकर तस्कर ले जा रहे थे बिहार, मिलती है तीन गुनी कीमत

चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने बुधवार को मुख्यालय पर इलिया मोड़ के समीप हाईवे पर ट्रक से 65 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की। साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। तस्कर दवा की फर्जी बिल्टी बनवाकर शराब की खेप हरियाणा से बिहार ले जा रहा था। पुलिस तस्कर से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस व स्वाट टीम को 25 हजार ईनाम देने की घोषणा की।

recovered illegal wine

पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर नजर रखने के लिए बुधवार को इलिया मोड़ के समीप सदर कोतवाल संतोष सिंह व स्वाट टीम प्रभारी अजीत कुमार सिंह हमराहियों के साथ हाईवे और सर्विस रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बिहार जाने वाले लेन पर जा रहे ट्रक को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर 365 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्कर राजस्थान के बाड़मेर जिले के सरेवा थाना के जौरापुरा गांव निवासी हरिराम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हरियाणा से शराब की खेप लेकर बिहार जा रहा था। हर माह लगभग दो बार चक्कर लगा लेता है। बताया कि बिहार में शराब की लगभग तीन गुना कीमत मिल जाती है। पुलिस के बचने के लिए फर्जी बिल्टी बनवा लेते हैं। इस बार दवा की बिल्टी बनवाई थी। हरियाणा से यहां तक पहुंचने में एक-दो स्थानों पर पुलिस ने रोका तो मैनें बताया कि ट्रक में दवा लदी है। इस पर छोड़ दिया था। एसपी ने कहा कि तस्कर से पूछताछ के आधार पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसका पता लगाया जा रहा कि शराब की तस्करी का रैकेट कैसे काम करता है। इसमें कौन-कौन से लोग शामिल हैं। सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button