fbpx
वाराणसी

Varanasi News : आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, G 20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत

वाराणसी। सीएम योगी आज काशी दौरे पर आज रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। वहीं वो जी20 सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे।

बता दें कि जी20 देशों की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री भी काशी पहुंचने लगे हैं। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी भी शुक्रवार को वाराणसी पहुंच गए हैं। जहां डीएम ने पहुंच कर उनका स्वागत किया। इसी कड़ी में सीएम योगी भी आज काशी पहुंचेंगे। जहां वो विकास परिजनों की समीक्षा भी करेंगे, योगी इसके बाद सीएम काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे।

इसके पहले 17 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दौरे पर आये थे। इस दौरान सीएम योगी भेलूपुर जल संस्थान भी गए थे। इसके बाद सीएम ने श्री काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की थी। इसके पहले सीएम योगी वाराणसी में वाई20 सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे। सीएम योगी ने 17 से 20 अगस्त तक चार दिवसीय यूथ 20 सम्मेलन में हिस्सा लिया था।

Back to top button