चंदौली। नवहीं गोलीकांड के आरोपित अजय सिंह उर्फ गोलू की पिटाई मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की मांग और आरोपित के पिता की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई है। आरोप है कि घटना के दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने गोलू की काफी पिटाई की। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह है पूरा मामला
नवहीं पुलिया पर फल की दुकान लगाने वाले नीरज कुमार को पैसे के लेन-देन के विवाद में गोली मार दी गई। भीड़ ने नवहीं के ही अजय सिंह गोलू को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर गोलू सहित तीन युवकों के खिलाफ हत्या का प्रयास और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उनके पुत्र का घटना से कुछ लेना देना नहीं है। वह सब्जी खरीदने गया था उसी दौरान घटना घटी और द्वेषवश कुछ लोगों ने उसे पकड़ कर खूब पीटा। बाद में करणी सेना और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा भी गोलू के समर्थन में उतर आई। गोलू सिंह की पिटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को 48 घंटे की अल्टीमेटम दिया। सोमवार को कोतवाली का घेराव करते हुए पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बनाया। बहरहाल सदर कोतवाली में सिंतु राम, भैया लाल, अंशु, उमापति और राजू गौतम सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।