
चंदौली। ठंड और शीतलहर के मद्देनजर बंद किए गए कक्षा नौ से 12वीं तक के सभी विद्यालय पांच जनवरी यानी बुधवार से खुल जाएंगे। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिया है। हालांकि कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का पठन-पाठन अभी बंद रहेगा। पिछले दिनों जिले में ठंड, शीतलहर और कोहरा के प्रकोप को देखते हुए डीएम ने स्कूलों को आठ जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया था। सोमवार से तापमान में वृद्धि हुई है। वहीं कोहरा का प्रकोप भी कम हो गया है। ऐसे में नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है।