fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. केएन पांडेय को पितृ शोक, वाराणसी में हुआ अंतिम संस्कार

चंदौली। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. केएन पांडेय के पिता सुरेश शंकर पांडेय का 95 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। वह कैंसर रोग से पीड़ित थे और लंबे समय से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़े पुत्र डा. महेंद्र पांडेय ने शव को मुखाग्नि दी।

चंदौली जिले के सदर ब्लाक अंतर्गत गहिरी गांव निवासी बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. केएन पांडेय के पिता सुरेश शंकर पांडेय के निधन से परिजन काफी मर्माहत हैं। सुरेश शंकर पांडेय ने 95 वर्ष की अवस्था में अंतिम सांस ली। वह कैंसर जैसी जटिल समस्या से पीड़ित थे। बड़े पुत्र डा. महेंद्र पांडेय, छोटे पुत्र डा. केएन पांडेय, पौत्र डा. आलोक पांडेय, डा. अमित पांडेय सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। गांव से ही मृत्योपरांत कर्मकांड कराए जा रहे हैं।

Back to top button