fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः कोतवाली में चल रही थी पंचायत, एक पक्ष से मिलकर दुकान का शटर तुड़वाने लगा पुलिसकर्मी, बढ़ा बवाल हो गई मारपीट

चंदौली। पीडीडीयू नगर के धर्मशाला रोड स्थित एक दुकान के मालिकाना हक को लेकर सोमवार को दुकान मालिक और किराएदार भिड़ गए। दोनों पक्षों में हल्की मारपीट भी हुई। पुलिस ने आधा दर्जन को हिरासत में ले लिया। हालांकि इस विवाद में पुलिस की भूमिका भी सामने आ रही है। दोनों पक्षों के बीच कोतवाली में पंचायत चल रही थी। इसी बीच कोतवाली का एक पुलिसकर्मी एक पक्ष से मिलकर दुकान का शटर तुड़वाने लगा।  दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंच गए। पुलिसकर्मी के सामने ही दोनों पक्ष भिड़ गए। पहले तो पुलिसकर्मी ने मामले को संभालने का प्रयास किया लेकिन विवाद बढ़ा तो धीरे से वहां से खिसक गया।

धर्मशाला रोड स्थित कार्नर दुकान को लेकर रामजनम जायसवाल और ओमकार जायसवाल के परिवार केे बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। रामजनम जायसवाल विगत 30 वर्षों से बतौर किराएदार दुकान पर काबिज है। जबकि ओमकार जायसवाल की मृत्यु के बाद उनके परिवार के लोगों ने दुकान खाली करानी चाही तो रामजनम कोर्ट चले गए। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है। सोमवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को बातचीत के लिए कोतवाली बुलाया। वहां पंचायत चल ही रही थी कि कोतवाली का एक पुलिसकर्मी एक पक्ष से मिलकर दुकान खाली कराने पहुंच गया। दुकान का ताला तोड़ने के बाद शटर तोड़ा जा रहा था कि दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंच गए। वहां मौजूद पुलिसकर्मी के सामने ही दोनों पक्ष गुत्थमगुत्था हो गए। विवाद बढ़ता देख पुलिसकर्मी वहां से खिसक गया। कूड़ा बाजार चौकी प्रभारी पहुंचे और दोनों पक्षा से आधा दर्जन को हिरासत में ले लिया।

Back to top button