
चंदौली। जिले में धान खरीद व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। इससे किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कुछ किसानों ने बुधवार को डिप्टी आरएमओ के साथ दुर्व्यवहार किया। विरोध में केंद्र प्रभारियों ने गुरुवार को धान खरीद बंद कर दिया। नाराज किसानों ने मंडी समिति के सामने तीन घंटे तक हाईवे जाम रखा। पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू भी किसानों के समर्थन में खड़े रहे। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस व पीएसी के जवान डंटे रहे। एसडीएम के समझाने और धान खरीद शुरू होने के आश्वासन पर किसान माने।
धान खरीद प्रक्रिया से असंतुष्ट किसानों ने बुधवार को मंडी समिति में डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। आरोप है कि गाली-गलौच भी की। डिप्टी आरएमओ सैयदराजा में धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां भी किसानों ने दुर्व्यवहार किया। इसकी जानकारी होने पर धान खरीद में लगी एजेंसियों के प्रभारी व केंद्र प्रभारियों में असंतोष व्याप्त हो गया। डिप्टी आरएमओ के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले से लामबंद केंद्र प्रभारियों ने गुरुवार को पूरे जिले में खरीद ठप कर दी। 30 तारीख का आनलाइन टोकन निकालने वाले किसान मंडी समिति में अपना धान बेचने पहुंचे तो खरीद ठप होने की सूचना मिली। इससे किसान भड़क गए। दर्जनों की संख्या में किसानों ने मंडी के सामने नेशनल हाईवे पर जाम कर दिया। इस दौरान शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि धान खरीद की मंशा नहीं है। इसलिए बेवजह किसानों को परेशान किया जा रहा है। ताकि मजबूरन उन्हें उपज बिचौलियों को बेचनी पड़े। अधिकारी बिचौलियों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। पूर्व विधायक व सपा महासचिव मनोज कुमार सिंह डब्ल्यू भी किसानों के समर्थन में डंटे रहे। पुलिस और तहसीलदार के समझाने पर भी किसान नहीं माने और डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। हालांकि डीएम जिले में नहीं थे। बहरहाल एसडीएम मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाकर जाम समाप्त कराया।