चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के जीवनपुर यूनियन बैंक में पैसा निकालने गए 65 वर्षीय वृद्ध की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। जीवनपुर गांव निवासी बंगाली गोंड 65 वर्ष गांव के ही यूनियन बैंक में अपना पेंशन निकालने के लिए गए थे। लेकिन बैंक मैनेजर ने खाता बंद होने की बात कह कर उन्हें वापस कर दिया। बैंक की सीढ़ी से नीचे उतरते समय उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वे सीढ़ी से नीचे गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Less than a minute