fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः महज 13 वर्ष की किशोरी ने लगा ली फांसी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत वार्ड संख्या सात पथरा भाग दो निवासी 13 वर्षीय किशोरी ने सोमवार को घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। किशोरी ने किस वजह से आत्मघाती कदम उठाया पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है। मृतका बचपन से ही अपने नाना के यहां रहती थी।
13 वर्षीय स्नेहा जायसवाल बचपन से ही अपने नाना पथरा भाग दो निवासी मिश्रीलाल के यहां रहती थी। सोमवार को घर के लोग दुकान गए थे। किशोरी घर में अकेली थी। पूर्वाह्न लगभग 10 बजे घर में ही साड़ी के सहारे फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी। परिजनों को पता चला तो घर में कोहराम मच गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने घर के सदस्यों से पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। बताया कि किशोरी ने किस वजह से ऐसा कदम उठाया यह पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

Leave a Reply

Back to top button