fbpx
Uncategorized

चंदौलीः साइकिल से टहलने निकले चचेरे भाइयों को पिकअप ने रौंदा एक की मौत

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत पड़ाव-रामनगर मार्ग पर चाौरहट गांव के समीप गुरुवार की तड़के साइकिल से टहलने निकले दो युवकों को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों युवक चचेरे भाई थे और वाराणसी के प्रहदालपुर निवासी बताए जा रहे हैं।


प्रहलादपुर निवास 20 वर्षीय सागर साहनी अपने अपने चचेरे भाई के साथ गुरुवार की भोर में घर से साइकिल से टहलने निकला। चाौरहट गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप दोनों को रौंदते हुए निकल गई। सागर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना के बाद पहुंची जलीलपुर चाौकी पुलिस ने घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेने के बाद परिजनों  को सूचित किया। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Leave a Reply

Back to top button