चंदौली। सदर कोतवाली के नवीन मंडी के समीप हाईवे पर बुधवार की भोर में श्रद्धालुओं की कार व ट्रक में टक्कर हो गई। इसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं छह लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
एमपी के दाहोद गांव निवासी शिवप्रसाद विश्वकर्मा (75) परिवार के लोगों के साथ गया श्राद्ध करने गए थे। बुधवार की भोर में कार से वापस आ रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर नवीन मंडी के समीप कार व ट्रक की टक्कर हो गई। इसमें शिवप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार अनीता विश्वकर्मा (40), प्रशांत विश्वकर्मा (25), रूपरानी विश्वकर्मा (55), साधना विश्वकर्मा (45), जय विश्वकर्मा (22) व शैलेंद्र विश्वकर्मा (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेजा। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि परिवार बोधगया से वापस लौट रहा था। इसी दौरान कार की ट्रक से टक्कर हो गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।