fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः खास अवसर पर कालेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भाजपाजनों ने किया रुद्राभिषेक

चंदौली। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ धाम में दर्शन-पूजन के साथ ही गुरु शंकराचार्य के नवनिर्मित समाधि स्थल का शिलान्यास और प्रतिमा का अनावरण किया। चंदौली में भी कई शिवालयों में इसका सीधा प्रसारण किया गया। इसी क्रम में सकलडीहा स्टेशन स्थित बाबा कालेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भाजपाजनों ने रुद्राभिषेक के साथ ही शिवलिंग की पूजा की।
भाजपा नेता कृष्णा नंद पांडेय फौजी ने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य जी समाधि स्थल की पुनर्स्थापना के अवसर पर आज विश्व के लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारघाटी में रुद्राभिषेक करके समाधि स्थल की पुनर्स्थापना कर रहे हैं। इसी तरह पूरे भारत में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शिवालयों में रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। समाज में इसका सकारात्मक संदेश जाएगा।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह, कमलापति पांडेय, शशि शंकर सिंह, भानु प्रताप सिंह, नीरज सिंह, मुसाफिर प्रजापति, शैलेश मिश्रा, बृजेश पाठक आदि उपस्थित रहे।

Back to top button