fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः डीएम को देखते ही बोल पड़े मरीज, साहब… डाक्टर लिख रहे बाहर की दवा और जांच

 

चंदौली। डीएम संजीव सिंह ने शनिवार को जिला अस्पताल परिसर में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत संचालित एमसीएच (मातृ व शिशु) विंग का निरीक्षण किया। मरीजों से सुविधाओं के बाबत जानकारी प्राप्त की। डीएम के पूछते ही मरीजों ने शिकायतों का पुलिंदा खोल दिया। कहा कि साहब यहां डाक्टर बाहर की दवाएं लिखते हैं और जांच के लिए भी निजी पैथॉलाजी में भेजते हैं। शिकायत सुनकर जिलाधिकारी हैरान रह गए। अस्पताल में दवाइयों की कमी की के बाबत जांच बैठा दी। सीएमएस के आख्या देने को कहा। वहीं अस्पताल में गंददी मिलने पर सुपरवाइजर पंकज की जमकर क्लास लगाई।
जिलाधिकारी ने मरीजों से बातकर अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों और उनके स्वजनों ने बताया कि चिकित्सक बाहर की दवा लिखते हैं। वहीं जांच भी नहीं होती है। ऐसे में निजी पैथॉलाजी में जांच करानी पड़ती है। इस पर डीएम ने चिकित्सकों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता नहीं है। ऐसे में बाहर की दवा लिखनी पड़ती है। इस पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच का निर्देश दिया। उन्होंने कहा अस्पताल में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। जो भी दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं, उनके लिए तत्काल डिमांड भेजें। मरीजों को पौष्टिक भोजन मिलना चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, अस्पताल पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत संचालित किया जाता है। ऐसे में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करना स्वास्थ्य विभाग का काम है। इसकी जांच कराई जाएगी। वहीं अस्पताल प्रशासन को शासन से मिलने वाले मद के सापेक्ष व्यय की भी पड़ताल की जाएगी। यदि लापरवाही सामने आई तो सीएमएस के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा।

Back to top button