fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : अफसर नहीं कर सकेंगे मातहतों का ट्रांसफर, लेनी होगी आयोग की अनुमति

चंदौली।  आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण की प्रक्रिया पांच जनवरी २०२३ तक चलेगी। इस कार्य में अधिकारियों के साथ ही सुपरवाइजर व बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। प्रक्रिया के निर्वाध रूप से संचालन के लिए निर्वाचन आयोग ने पुनरीक्षण कार्य में लगे कर्मियों के स्थानांतरण पर रोक लगा दी है। इसके लिए आयोग की अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

 

दरअसल निर्वाचन को पारदर्शी व निष्पक्षतापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची जारी कर दी है। सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जा चुका है। आयोग ने पुनरीक्षण की गाइडलाइन में कई बदलाव किए हैं। इसके अनुसार मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। इस कार्य में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि सूची पुनरीक्षण के दौरान आयोग की अनुमति लेकर ही कर्मियों का तबादला किया जाएगा। इसको लेकर आयोग का आदेश प्राप्त हुआ है।

Back to top button