
चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ईशा दुहन व एसपी अंकुर अग्रवाल ने धीना थाना में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान शिकायतों के प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम बोलीं, हर तहसील व थाना स्तर पर दस-दस शिकायतों को चिह्नित कर टीम गठित कर प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्ताऱण कराया जाए।

डीएम ने कहा कि थाना व तहसील स्तर पर गंभीर शिकायतों को चिह्नित करें। उनके निस्तारण के लिए टीम गठित की जाए। मौके पर जाकर निरीक्षण कर समस्या का निस्तारण कराया जाए। अधिकारियों ने थाना के महिला हेल्फ डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष सहित अन्य पटल का अवलोकन किया। अधिकारीगण ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क पंजीकृत प्रार्थना पत्र में महिलाओं की शिकायतों का समुचित निस्तारण करें। समाधान दिवस में तीन प्रार्थना पत्र आए। इसमें मौके पर तीनों प्रकरणों प्रार्थना पत्रों में टीम बनाकर निस्तारण हेतु निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सदर, एसडीएम सकलडीहा, सीओ सकलडीहा, थाना प्रभारी धीना, चौकी प्रभारी कमालपुर समेत राजस्वकर्मियों की टीम मौजूद रही।