fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चमचमाएगा ठाकुर बाग मंदिर, नगर पंचायत चकिया ने शुरू कराया सुंदरीकरण कार्य

REPORTER: तरुण भार्गव

चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया ने ठाकुर बाग मंदिर के विकास का कार्य शुरू करा दिया है। सोमवार को ईओ ने कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दरअसल मंदिर परिसर के इस कायाकल्प से पीछे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा की पहल है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर उन्होंने विगत दिनों मौके का जायजा लिया और नगर पंचायत प्रशासन को ठाकुर बाग मंदिर के संपूर्ण विकास का निर्देश दिया था।


एसडीएम के निर्देश के तुरंत बाद ही मंदिर परिसर में प्रकाश की व्यवस्था कर दी गई और चहारदीवारी निर्माण व गेट लगाने का काम चल रहा है। अधिशासी अधिकारी मेंही लाल गौतम ने बताया कि नगर प्रशासक व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश के बाद परिसर की साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था का कार्य पूर्ण हो चुका है। जीर्णाेद्धार का कार्य जारी है। तय सीमा के अंदर ही मंदिर परिसर का संपूर्ण विकास कराया जाएगा। इस मंदिर परिसर से न सिर्फ लोगों की आस्था जुड़ी है बल्कि शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम भी संपन्न होते हैं।

Back to top button