fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी की टक्कर से युवक घायल, हालत गंभीर, ट्रॉमा सेंटर रेफर

चंदौली। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी से हुए हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना विकास भवन के समीप नेशनल हाईवे पर हुई, जब पुलिस वाहन तेज़ी से बैक हो रहा था और इस दौरान उसने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

 

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे ओवरब्रिज पर ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी तेज़ी से रिवर्स हो रही थी, तभी पीछे आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर लग गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि पुलिस वाहन का पिछला बम्पर और गेट क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद पुलिसकर्मी घबराकर वहां से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया।

 

ग्रामीणों ने पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताई और मौके पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब पुलिसकर्मियों ने यह देखा तो उन्होंने घायल युवक को तत्काल अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अजय सिंह ने बताया कि युवक की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। युवक के पास से एक पहचान पत्र मिला, जिसमें उसका नाम मदन गुप्ता, निवासी मुंबई दर्ज था।

 

Back to top button