चंदौली। सदर कोतवाली के बरडीहा गांव के सिवान में गुरुवार को युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक बतख चराने के लिए सिवान में गया था। उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।
मन्नू सोनकर बरडीहा गांव के सिवान में बत्तख चरा रहा था। उसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिरने लगी। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उपनिरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि शव को को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।