fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, इकलौते बेटे की मौत से सदमे में मां-बाप

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नोनार गांव में बीए के छात्र सेवालाल मौर्या (22 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार रात की है, जब घर में वह अकेला था। इकलौते बेटे की मौत से मां-बाप को गहरा सदमा लगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।

 

सेवालाल की मां जामवंती देवी किसी कार्य से मुगलसराय गई थीं। ट्रेन न मिलने के कारण रात में घर नहीं लौट सकीं। इस दौरान घर में अकेले रह रहे सेवालाल ने टीन शेड के पाइप में गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह करीब 4 बजे जब मां घर लौटीं, तो बेटे को फंदे से लटका देखा। उनका हृदयविदारक रोना सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और शव को नीचे उतारा।

 

घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सेवालाल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिता रामप्यारे मौर्या खेत में बने पंपिंग सेट पर रहते हैं। उसकी तीन बहनें किरण, सोनी और पूजा शादीशुदा हैं। बेटे की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा है और माता-पिता सदमे में हैं।

Back to top button