
चंदौली। चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी योगेंद्र कुमार उपाध्याय ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित प्रवक्ता परीक्षा में टॉप रैंक हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बिहार के भभुआ में आयोजित एक समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रवक्ता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। नियुक्ति पत्र मिलते ही सभी सफल अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। अब उन्हें प्रवक्ता पद पर तैनाती दी जाएगी।
योगेंद्र की इस सफलता की खबर मिलते ही उनके परिवार और क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल बन गया। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। लोग मिठाइयां बांटकर उनकी इस उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं।
संघर्ष और सफलता की कहानी
योगेंद्र उपाध्याय की प्रारंभिक शिक्षा चकिया स्थित आदित्य नारायण इंटर कॉलेज में हुई। इसके बाद उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रयागराज का रुख किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता प्यारेलाल उपाध्याय को दिया, जो आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया में कार्यरत हैं। योगेंद्र ने 93 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया और टॉप 3 रैंक में शामिल हुए। उनकी इस उपलब्धि से नगर के युवाओं को भी प्रेरणा मिल रही है।
शिक्षा सुधार की दिशा में बड़ा कदम
बिहार सरकार ने शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए बीपीएससी के माध्यम से प्रवक्ता पद के लिए परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में प्रदेश भर से हजारों उम्मीदवारों ने भाग लिया, लेकिन योगेंद्र उपाध्याय ने अपनी मेहनत और लगन से टॉप रैंक हासिल कर यह सिद्ध कर दिया कि सफलता का रास्ता कड़ी मेहनत से ही तय किया जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल है। लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और आने वाले समय में उनकी सफलता की कामना कर रहे हैं।