चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के पथरा गांव स्थित खेत में शनिवार को लावारिस हालत में एक्सयूवी कार खड़ी मिली। गाड़ी के दरवाजों के लॉक खुले हुए थे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। गाड़ी का नंबर गाजियाबाद का है।
पथरा गांव के लोग शनिवार की सुबह घर से निकले तो खेत में लावारिस हालत में गाड़ी खड़ी देखी। पहले लोगों को लगा कि कोई गाड़ी से आया होगा और एक-दूसरे से पूछताछ की, लेकिन सभी ने इनकार कर दिया। लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी की छानबीन की। गाड़ी के दरवाजों के लाक खुले हुए थे। बैक लाइट का शीशा टूटकर वहीं खेत में गिरा हुआ था। गाड़ी का पीछे का शीशा भी टूटा हुआ है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर गाजियाबाद का है। इस बाबत मुगलसराय कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से जांच की जा रही है। वाहन स्वामी का पता लगाया जा रहा है।