चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के भगवान राम हाल्ट के समीप सोमवार को रेलवे ट्रैक पर महिला का शव पाया गया। मृतका की शिनाख्त कोतवाली के भोजपुर गांव निवासी माया देवी (55) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी।
सोमवार को लोगों की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़े क्षत-विक्षत शव पर पड़ी। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जीआरपी की मदद से शव को कब्जे में ले लिया। वहीं मृतका की शिनाख्त कराने के बाद परिजनों को सूचना दी। परिजन रोते-बिलखते पहुंच गए। लोगों की मानें तो गृहकलह से तंग आकर महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।